Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

12वीं है अहम पड़ाव, सोच-समझकर ही चुने करियर की राह

top-career-option

रिपोर्ट: विद्यार्थियों के लिए 12वीं की परीक्षा एक अहम और निर्णायक पड़ाव होता है जहाँ से आगे के लिए सोच-समझकर कदम बढ़ाना होता है। अधिकांश छात्र इसी दुविधा में रहते हैं कि 12वीं के बाद कौन सी स्ट्रीम से पढाई जारी रखी जाये जिससे नौकरी पाने की सम्भावनाएं बनी रहें। ऐसे में विद्यार्थियों को अपनी कुशलता और लक्ष्य को ध्यान में रखकर फैसला करना चाहिए।

अपने ज्ञान का सही आंकलन करते हुए इस विषय पर निर्णय लेना चाहिए। मुख्यत: छात्र गणित, विज्ञानं और कॉमर्स जैसे विषयों के साथ आगे बढ़ते हैं लेकिन इसके अलावा बहुत से ऐसे कोर्स हैं जिनके द्वारा अच्छी नौकरी पाने की सम्भावनाएं रहती हैं।

कहाँ साइंस के स्टूडेंट्स बीएससी तथा एमएससी करके शिक्षण संस्थानों में नौकरी पा लेते हैं वहीँ बायो के स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने की ओर बढ़ जाते हैं। इसके अतिरिक्त बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, वेटनरी साइंस, मैरीन इंजीनियरिंग में भी नौकरियों की कमी नहीं है। हालांकि कॉमर्स के स्टूडेंट्स मूल रूप से एकाउंट्स, फाइनेंस आदि क्षेत्रों में अपनी सम्भावनाएं तलाश सकते हैं।

लॉ की पढाई पढ़ने वाले वकील बन सकते हैं जो पांच वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई करके आगे बढ़ सकते हैं। वहीँ आर्ट्स के स्टूंडेस को भी ज्यादा मायूस होने की जरुरत नहीं है आर्ट्स के स्टूडेंट्स फैशन इंडस्ट्री, होटल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट आदि की पढाई करके नौकरी पा सकते हैं।

दरअसल, सबके माता-पिता चाहते हैं कि उनका लड़का या लड़की सरकारी नौकरी करे और इसके लिए वो शुरू से ही बच्चों को बताते रहते हैं।

बैंक, रेलवे, स्वास्थ्य, डाक विभाग, पुलिस, शिक्षा, कृषि, सेना आदि दर्जनों सेक्टर हैं जिनमें विद्यार्थी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा उच्च स्तर पर यूपीएससी आदि के माध्यम से बड़े अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

 

Related posts

मप्र : आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित

Deepti Chaurasia
8 years ago

मुंबई में मानसून ने दी दस्तक, उत्तर भारत में जारी गर्मी का सितम!

Namita
8 years ago

दिल्ली- दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज

Desk
6 years ago
Exit mobile version