14वीं जीएसटी परिषद की बैठक कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर में शुरू हो गई है। कश्मीर घाटी के हालातों को देखते हुए दो दिन तक चलने वाली इस बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है।
जीएसटी परिषद की 14वीं बैठक-
- वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 14वीं बैठक आरंभ हो चुकी है।
- दो दिवसीय बैठक कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में चल रही है।
- बैठक की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री अनिल डेव के निधन पर 2 मिनट के मौन रखा गया।
- जीएसटी परिषद की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, विभिन्न राज्यों के वित्तमंत्री और केंद्र वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने हिस्सा लिया।
- इसके अलावा नीति आयोग व अन्य वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों समेत करीब 150 सदस्य इस बैठक में हिस्सा ले रहे है।
- बता दें कि जीएसटी की नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली पूरे देश में एक जुलाई से लागू करने की योजना है।
- जीएसटी को भारत में अब तक के सबसे बड़े कर सुधार के रूप में देखा जा रहा है।
- इस बैठक को के लिए श्रीनगर को कार्यक्रम स्थल के रूप में चुना गया है।
- ऐसा इसलिए ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को देश के लिए उनकी अहमियत का संदेश दिया जा सके।
यह भी पढ़ें: पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक!
यह भी पढ़ें: अनशन पर बैठी छात्राओं की मांग को हरियाणा सरकार ने दिखाई हरी झंडी!