देशभर में ट्रिपल तलाक को खत्म करने की मांग तेजी पकड़ रही है. दूसरी तरफ मुस्लिम संगठन यूनिफार्म सिविल कोड का विरोध कर रहे हैं. इन सबके बीच एक और मामला सामने आया है.
पीएम मोदी से लगे गुहार-
- ट्रिपल तलाक के खिलाफ एक मुस्लिम युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है.
- युवती ने अपने इस ख़त के ज़रिए यूनिफार्म सिविल कोड लागू किए जाने की मांग की.
- उसका कहना है कि ट्रिपल तलाक़ की प्रथा ने मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है.
16 साल में शादी 18 में तलाक-
- 16 साल की उम्र में अर्शिया का निकाह सब्जियों का व्यापार करने वाले एक अमीर शख्स से हुआ था.
- शादी के दो साल बाद ही उसके पति मोहम्मद काजिम बगवान ने ट्रिपल तलाक देकर उससे अपना रिश्ता तोड़ लिया.
- अब वो अर्शिया को फिर से अपनी जिंदगी में वापस लाने का तैयार नहीं है.
- इतना ही नहीं, काजिम ने अर्शिया को आठ महीने के अपने बच्चे के साथ घर छोड़ने के लिए कह दिया.
- अर्शिया ने बताया कि उससे वादा किया गया था कि वो शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रख सकती है.
- लेकिन बाद में ससुरालवाले वादे से मुकर गए.
- आर्शिया के अनुसार उसे पति का ट्रिपल तलाक का नोटिस मिला जिसे उसने नहीं माना है.
- अब वो फैमिली कोर्ट में इसे लेकर जाएगी.
- आर्शिया के पिता का कहना है कि बेटी की पढ़ाई जारी न रखते हुए उसकी शादी करके बहुत बड़ी गलती की.
यह भी पढ़ें: बढ़ती असहिष्णुता पर रतन टाटा ने जताई गहरी चिंता