भारतीय बॉर्डर के पास जंगल से बेहद दुर्लभ प्रजाति के सेंट बोआ सांप की तस्करी का मामला सामने आया है । जंगल से तस्करी कर ट्रेन द्वारा सेंटबोआ सांप बैग में रखकर ले जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को एसएसबी और वन विभाग ने दबोचा है । जंगल से सांप को पकड़कर ये युवक उसे बैग में रखकर दिल्ली ले जाने की तैयारी में था । बरामद सांप वन विभाग को सौंप कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
क्या है इस सांप के इतने दुर्लभ होने का कारण
- भारत–नेपाल सीमा से सटे जंगल में बहुत दुर्लभ प्रजाति के सेंट बोआ सांप पाये जाते हैं।
- इस सांप का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाएं बनाने में किया जाता है।
- जिन दवाओं की कीमत बाज़ार में बहुत ही ज्यादा बताई जा रही है |
- यही कारण है की ये सांप बहुत ही दुर्लभ होता है |
- बताया जा रहा है की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत लगभग 1.60 करोड़ रूपये के आसपास है |
तस्करी की भनक लगते ही एसएसबी और वन विभाग की टीम हरकत में आ गई
- जंगल से तस्करी कर ट्रेन द्वारा सेंटबोआ सांप बैग में रखकर ले जाने की कोशिश कर रहा था युवक ।
- इस तस्करी की भनक एसएसबी और वन विभाग को लग गई |
- एसएसबी के सहायक सेनानायक जगतजीत बहादुर ने बताया कि
- वन विभाग के साथ रेलवे स्टेशन के निकट तलाशी शुरू की गई।
- तभी इस युवक ने टीम को देखकर भागने की कोशिश की।
- उसे दौड़ाकर जवानों ने पकड़ लिया।
- तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से एक अदद सेंटबोआ सांप बरामद हुआ है।
- सहायक सेनानायक ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान हाशिम अली निवासी रुपईडीहा के रूप में हुई है।
- पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे नेपाल सीमा में भूरे नामक व्यक्ति ने सेंट बोआ सांप दिया था।
- जिसे ले कर ये युवक दिल्ली जा रहा था।
- सहायक सेनानायक ने बताया कि बरामद सांप को वन विभाग को सौंपकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अन्य ख़बरों में