राजधानी दिल्ली में आज 16वीं GST काउंसिल की बैठक हुई हैं जिसकी अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा की गयी है. बता दें कि इस बैठक में वित्तमंत्रालय से जुड़े सभी दिग्गज शामिल हुए हैं. साथ ही कई राज्यों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए हैं. जिसके बाद अब अरुण जेटली का बड़ा बयान आया है.
सिनेमा की टिकट पर जारी रहेगा पुराना कर प्रतिशत :
- दिल्ली में आज वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में 16वीं GST की बैठक की गयी.
- बता दें कि इस दौरान इस कर व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किये गए हैं.
- जिसके तहत इस बैठक के समाप्त होने के साथ ही अरुण जेटली द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की गयी है.
- आपको बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि 133 वस्तुओं में से 66 वस्तुओं के कर दाम में बदलाव किये गए हैं.
- साथ ही इस दौरान और भी कई बदलाव किये गए हैं जो आगे चलकर आम जनता को लाभ पहुँचायेंगे.
- आपको बता दें कि दौरान उन्होंने सिनेमा टिकट पर लगने वाले कर को बरकरार रखा है.
- जिसके तहत 100 रूपये से ऊपर की टिकट पर 28 प्रतिशत और 100 से नीचे पर 18 प्रतिशत कर लगेगा.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने इन्सुलिन की बात करते हुए इसके घटने की बात कही.
- साथ ही बताया कि इन्सुलिन पर 12 प्रतिशत की जगह अब केवल 5 प्रतिशत कर लगेगा.
- यही नहीं बच्चों द्वारा इस्तेमाल आने वाले स्कूल बैग पर भी कर घटा के 28 से 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
- इसके अलावा उनसे महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सेनेटरी नैपकिन्स से जुड़े सवाल पूछे गए.
- जिसपर उन्होंने कहा कि जो पहले तय किया गया था वह ही रहेगा उसमे कोई बदलाव नहीं होंगे.
- जिसके बाद उन्होंने बताया कि अगली GST बैठक अगले रविवार यानी 18 जून को होनी तय की गयी है.
- बता दें कि इस बैठक में राज्यों द्वारा अपने मुद्दे वित्तमंत्रालय के आगे रखे जायेंगे.
- जिसके बाद इन मुद्दों पर चर्चा होगी और तय होगा कि और क्या बदलाव किये जाने हैं.
यह भी पढ़ें : रेलवे की लापरवाही: अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को फर्श पर गुजारनी पड़ी पूरी रात!