भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.
फूलन देवी आज हुई थी जेल से रिहा :
- देश की एक प्रसिद्ध महिला डकैत फूलन देवी आज जेल से रिहा हुई थीं.
- बता दें कि वे आज ही के दिन वर्ष 1993 में करीब 11 साल बाद जेल से बाहर आई थी.
- मछ्वारों की मल्लाह जाती में पैदा होने वाली फूलन कई निचली जाती के लोगों के लिए एक मिसाल थीं.
- बता दें कि वे भी बेहद साधारण जीवन जी रही थीं, जब पहली बार उनके साथ दुष्कर्म किया गया.
- जिसके बाद उन्होंने डकैत बनने का रास्ता चुना और उनकी जाती के साथ भेदभाव करने वाले लोगोंके लिए वे काल बनकर सामने आई.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1665 में आज ही के दिन पुर्तगाली लोगों ने मुंबई को अंग्रेजी हुकूमत हवाले किया था.
- 1905 में आज ही के दिन लंदन में इंडियन होम रूल सोसाइटी का गठन श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा कराया गया था.
- आपको बता दें कि यह भारत में अंग्रेज़ी राज को हटाने के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए पहला मंच बना था.
- 1911 में आज ही के दिन हवा के माध्यम से चिट्ठियाँ भेजने का प्रयास सफल हुआ था.
- बता दें कि इस हवाई माध्यम से करीब 6500 चिट्ठियाँ व पोस्टकार्ड बमरौली से नैनी(इलाहाबाद) भेजे गए थे.
- 1944 में आज ही के दिन भारतीय ज्ञानपीठ संस्थान का गठन हुआ था.
- 1999 में आज ही के दिन रामकृष्ण हेगड़े द्वारा इंडिया ब्रांड इक्विटी फण्ड लांच किया गया था.
- 2000 में आज ही के दिन पंडित रविशंकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें