सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को 1984 में सिखों के खिलाफ हुए दंगों से संबंधित 241 मामलों को बंद किए जाने से संबंधित रिपोर्ट के औचित्य की जांच के लिए अपने दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया।
यह भी पढ़ें: 1984 सिख दंगे: HC ने योगी सरकार से माँगा हलफनामा!
एसआईटी ने की थी जांच-
- इन मामलों की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने की थी।
- न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताव रॉय तथा न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की पीठ ने 1984 के दंगा मामलों की जांच और इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए सुपरवाइजरी कमेटी को तीन माह का समय दिया है।
- शीर्ष अदालत का आदेश केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में अंतिम निर्णय उस पर छोड़े जाने के बाद आया।
- न्यायालय को बताया गया कि एसआईटी ने 250 मामलों की जांच की।
- और इनमें से 241 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की।
- दो मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है।
127 लोगों की हुई थी मौत-
- 1984 में सिख विरोधी दंगें हुए थे जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई।
- पूरे उत्तर प्रदेश में इस दंगे की कुल 2800 एफआइआर दर्ज हुई थी।
- लेकिन अधिकतर मामले सबूतों के अभाव में बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: मदद की उम्मीद में भटक रहे 1984 के दंगा पीड़ित!
यह भी पढ़ें: रोहित वेमुला ने निजी कारणों से की थी आत्महत्या : रिपोर्ट