भारत के इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.
महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी का आज हुआ था गठन :
- महाराष्ट्र कई चीज़ों के लिए जाना जाता है जिसमे यहाँ के समुद्र, यहाँ की खूबसूरती,
- यहाँ पर रहने और काम करने वाले फिल्मस्टार्स आदि.
- परंतु एक और बात के लिए महाराष्ट्र जाना जाता है वो हैं यहाँ की शिवसेना पार्टी.
- बता दें की यह पार्टी और इसके कार्यकर्ता बेहद कड़क स्वभाव के होते हैं.
- इस पार्टी की शुरुआत बाला साहब ठाकरे द्वारा की गयी थी.
- जिसके बाद आज ही के दिन सन 1966 में इस पार्टी का गठन हुआ था.
- बता दें कि बाला साहब ठाकरे के दो बेटे हैं जिनमे से एक उद्धव ठाकरे हैं.
- फिलहाल उद्धव ठाकरे इस पार्टी के अध्यक्ष हैं और इस पार्टी का संचालन कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि उनके दूसरे बेटे का नाम राज ठाकरे है जो फिलहाल दूसरी पार्टी बना चुके हैं.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1747 में आज ही के दिन सुलतान नादिर शाह का निधन हो गया था.
- 1901 में आज ही के दिन भारतीय गणितज्ञ और सांख्यिकीविद राजचंद्र बोस का जन्म हुआ था.
- 1931 में आज ही के दिन नंदिनी सतपथी जो एक राजनीतिज्ञ थीं उनका जन्म हुआ था.
- 1947 में आज ही के दिन प्रसिद्ध अंग्रेज़ी लेखक सलमान रुश्दी का जन्म हुआ था.
- 1979 में आज ही के दिन मोरारजी देसाई ने जनता पार्टी में विभाजन के बाद इस्तीफा दे दिया था.
- 1990 में आज ही के दिन LTTE द्वारा 13 श्रीलंकन तमिल नागरिकों को गोली मार दी गयी थी.
- 1995 में आज ही के दिन अमेरिकी व्यापार सचिव की यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर इंडो-यूएस वाणिज्यिक गठबंधन शुरू किया था.