हाल ही में भारत के उत्तर पूर्व में पहला आयुष व होमियोपैथी संस्थान खुल गया है. आयुष मंत्रालय द्वारा स्थापित इस संस्थान का आज मेघालय के शिलोंग में उदघाटन किया जाएगा.
उत्तर पूर्वी हिल्स विश्वविद्यालय से है मान्यता प्राप्त :
- हाल ही में आयुष मंत्रालय द्वारा देश के उत्तर पूर्व में पहला आयुष संस्थान स्थापित किया गया है.
- यह संस्थान मेघालय के शिलोंग में खोला गया है जिसका आज उदघाटन होने जा रहा है.
- बता दें कि इस संस्थान का उदघाटन आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक द्वारा किया जाना है.
- बताया जा रहा है कि इस संस्थान में होमियोपैथी व आयुष के दो कॉलेज बनाये गए हैं.
- इसके अलावा यहाँ करीब 100 बिस्तर वाला आयुष अस्पताल व 50 बिस्तर वाला होमियोपैथी अस्पताल भी है.
- साथ ही इस संस्थान में करीब 50 BHMS व 50 BAMS के छात्रो का दाखिला किया गया है.
- बताया जा रहा है कि यह दोनों कोर्स उत्तर पूर्वी हिल्स विश्वविधालय (NEHU) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.
- इसके अलावा इस संस्थान में करीब 24 सीटें अखिल भारतीय ओपन सीट कोटा के अंतर्गत सुरक्षित रखी गयी हैं.
- बताया जा रहा है कि यहाँ अनुसंधान और विकास केंद्र, एक फार्मेसी व एक औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भी मौजूद हैं.
- बड़ा में यहाँ आवासीय क्वार्टर, स्नातक छात्रों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए हॉस्टल भी जोड़ दिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें