स्टेडियम में जवान ‘संदेशे आते हैं’ गाना गाते हुए झूम रहे थे, तभी अचानक से दो आतंकियों ने उनपर हमला दिया। यह सब देख स्टेडियम में बैठे लोगों की चीखें निकल गईं। लेकिन कुछ ही देर में जवानों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया, जिसे देखकर लोगों ने जमकर तालियाँ बजाईं और सेना के जवानों का उत्साह बढाया।
दरअसल यह एक संगीत नाटिका थी, जिसमें दो काल्पनिक आतंकी सैनिकों पर हमला करते हैं। यह नाटिका बीएसएफ के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोगों के सामने प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को समझ आया कि हमारे सैनिक बॉर्डर पर किन हालातों में देश की रक्षा कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=sW4KHyNw5BE
हैरान करने वाला नजारा
यह नजारा है जोधपुर में हुए बल स्तरीय अन्त: सीमान्त वालीबॉल क्लस्टर-2016 का है, जहां पर दिखाया गया कि हमारे सैनिक मुश्किलों हालातों में किस तरह से किसी मुठभेड़ को अंजाम देते हैं। स्टेडियम में अचानक से गोलियों की आवाज गूंजती देख वहाँ बैठे लोग चौंके गए। लेकिन थोड़ी देर बाद जैसे ही सैनिकों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा।