भारतीय रिजर्व बैंक कहा कि 200 रुपये का नोट 25 अगस्त से प्रचलन में आ जाएगा। महात्मा गांधी (नवीन) सीरीज वाले 200 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। ये शुरुआत में आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें… जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपये का नोट
शुक्रवार से प्रचलन में होगा 200 का नया नोट :
- आरबीआई ने आजनकारी देते हुए कहा कि लक से यानी 25 अगस्त से 200 रुपये का नया नोट प्रचलन में आ जाएगा।
- कल से प्रचलन में आने वाला 200 रुपये का नया नोट आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी होगा।
- 200 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
- इस नोट के पिछले हिस्से में सांची के स्तूप का रूपांकन होगा और यह हल्के पीले रंग का होगा।
- इसका उद्देश्य कम मूल्य के नोटों के प्रचलन को बढ़ाना है।
- साथ ही बताया जा रहा है कि जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा 200 रूपये का नया नोट, छपाई हुई शुरू!
मार्केट में लाये जायेंगे 50 करोड़ नए नोट :
- 200 रुपये के नए नोट जा आने से कम मूल्यों के नोटों का दबाव कम किया जा सकेगा।
- ख़बरों के मुताबिक़ 200 के करीब 50 करोड़ नोट मार्किट में लाये जायेंगे।
- बता दें कि 100 रूपये और 500 रुपये के बीच का कोई विकल्प अभी तक उपलब्ध नहीं था।
- इसलिए आरबीआई का मानना है कि 200 के नोट काफी उपयोगी होंगे।
- नवंबर 2016 में केंद्र सरकार ने एक एतिहासिक फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे।
- जिसके बाद 2000 के नोट और 500 के नए नोट चलन में आये।
- एक्सपर्ट्स की माने तो सरकार ने यह फैसला देश में करेंसी की स्थिति को सुधरने के लिए किया है।
- इस नोट की सुरक्षा और सरकारी प्रिंटिंग प्रेस की गुणवत्ता के लिए कई स्तरों पर जांच की गई है।
कल से आएगा 200 रुपये का नोट : @RBI . @PMOIndia @narendramodi https://t.co/kKMhuIT0tn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 24, 2017
यह भी पढ़ें: खुलासा: आ गया 50 रूपये का नया नोट, आपने देखा क्या….
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें