रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) अब जल्द ही 200 रुपये के नए नोट जारी कर सकता है. दो हजार के नोट के कारण खुले रुपये की दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है.
जल्द जारी हो सकतें हैं 200 के नए नोट-
- बीते वर्ष आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था.
- इसे काले धन को रोकने के लिए एक मुहीम के रूप में देखा गया.
- इसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट चलन में आये थे.
- अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरबीआई 200 रुपये के नए नोट जारी कर सकता है.
- माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार आरबीआई का प्रस्ताव पास कर सकती है.
- अगर ऐसा हुआ तो पहली बार लोगों के हाथ में पहली बार 200 रुपये का नोट आएगा.
- सूत्रों के अनुसार आने वाला 200 रुपये का नया नोट खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा.
- इससे इनके जाली नोट बनाना आसन नहीं होगा.
- हालाँकि आरबीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
- ख़बरों के अनुसार जून के बाद 200 रुपये के नोट जारी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: RBI के नए डिप्टी गवर्नर बने बीपी कनुनगो, आर गाँधी की ली जगह!
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने की एक्टर अक्षय कुमार की सराहना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#200 New Note
#200 rupee note
#200 rupees
#200 रुपए का नोट
#2000 के नोट
#currency demonetisation
#demonetisation
#demonetization
#Narendra Modi
#note ban
#notebandi
#RBI
#rbi 200 rupee note
#reserve bak of india
#reserve bank of india
#Reserve Bank of India (RBI)
#Rs 200
#Rs 200 Note
#rs 2000 note
#रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
#विमुद्रीकरण