प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन ,भ्रष्टाचार और जालीनोटों पर रोक लागने के लिए था नोटबंदी का फैसला। लेकिन पुराने नोट बंद होने के बाद अब धड़ल्ले से छापे जा रहे हैं 2000 रुपये की नई करेंसी के जाली नोट। बता दें की हैदराबाद, पंजाब और मुंबई में कई जगह जाली नोट का मामला सामने आया था। लेकिन हैरानी की बात ये है की अब SBI के एटीएम से भी 2000 रुपये ने जाली नोट निकलने का मामला सामने आया है। जिससे बैंकों की विश्वसनीयता पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
बिहार के सीतामढ़ी में SBI एटीएम से निकले जालीनोट
- बिहार के सीतामढ़ी में SBI एटीएम से निकले 2000 रूपए के नकली नोट।
- बता दें की पंकज कुमार नामक व्यक्ति जब पैसा निकालने के लिए सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के डुमरा स्थित SBI एटीएम पहुंचा।
- पंकज कुमार ने उस एटीएम से 2000 रूपए निकाले।
- खरीददारी करते समय पंकज को पता चला कि उसको जो नोट एटीएम से मिला है, वह नोट की फोटो स्टेट।
- जिसके बाद पंकज ने इसकी शिकाया आज एक बैंक कर्मचारी से की।
- शिकायत करने के बाद मामला सामने आते ही उस एटीएम को सीज कर दिया गया है।
- लेकिन बैंक अधिकारी माने को तैयार नही है की एटीएम से जाली नोट निकला है।
ये भी पढ़ें : अगस्ता डील में एक सियासी परिवार को रिश्वत में दिए गये 115 करोड़ रुपये
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें