नोट बंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार अब यही कहती चली आई है कि इस फैसले के बाद आतंकवाद का समर्थन करने वाले आतंक के मुहाफ़िज़ों की कमर टूट जायेगी। लेकिन आज जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में मारे गये दो आतंकियों के पास से 2000रु के नए नोटों मिले हैं जिसे देख कर लगता है की इस आतंकियों ने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध में लगाने का रास्ता ढून्ढ लिए हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार , गोला बारूद के साथ 8 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं जिनमे 2000 रु के नए नोट भी शामिल हैं ।
आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया
- जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में मारे गये दो आतंकियों के पास से 2000रु के नए नोटों मिले हैं।
- बता दें कि सरकार अब तक यही कहतीआई है की नोट बंदी के फैसले आतंकियों को मदद नही मिल पायेगी।
- लेकिन इसके पास से 2000 रु के नए नोट मिलने से सरकार की तैयारिओं पर सवाल खड़ा हो गया है।
- इसके साथ ही जम्मू के RS पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आज बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।
- ये घुसपैठिया घने कोहरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ के पास पहुंच गया।
- BSF के जवानों ने इस घुसपैठिये को ललकारा।
- लेकिन जब इसने ललकारा पर ध्यान नहीं दिया तो इस पर गोली चलाई गई।
- इस मामले के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें :क्षेत्रीय शांति के लिए आतंकी पनाहगाहों पर अंकुश लगाना ज़रूरी:पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें