साल 2007 में हुए अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में आज एनआईए कोर्ट में सुनवाई हुई. आज की सुनवाई बेहद अहम थी क्योकिं इस मामले में कोर्ट को फैसला सुनाना था. कोर्ट ने तकनीकी कारणों के मद्देनजर फैसला टाल दिया है. अब इस मामले में 8 मार्च 2017 को फैसला आएगा.
ब्लास्ट में गयी थी तीन लोगों की जान
- साल 2007 में हुए अजमेर दरगाह ब्लास्ट में तीन लोगों की जान गयी थी.
- 15 लोग इस ब्लास्ट में बुरी तरह ज़ख़्मी हुए थे.
- जिला एवं सेशन न्यायालय जयपुर को आज इस मामले में फैसला सुनाना था.
- इस फैसले की घड़ी में मामले के सारे आरोपियों को कड़ी घेराबंदी में कोर्ट लाया गया.
- स्वामी असीमानंद सहित सभी आरोपी आज कोर्ट में पेश हुए थे.
आरोपियों को जज के सामने पेश किया गया
- इस मामले के सभी आरोपियों को जब जज के सामने पेश किया गया तो
- कोर्ट द्वारा इस मामले का फैसला ना तैयार होने की बात कही गयी.
- मामला संवेदनशील करार देते हुए आखिरकार टाल दिया गया.
- साल 2007 में हुए अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में आज फैसला आना था.
- फिर भी सरकारी वकील अश्विनी कुमार सुनवाई में हाज़िर नहीं हुए.
- इस केस में फैसला आठ मार्च 2017 को आएगा.
- दस साल बाद आने वाला फैसला बेहद अहम रहेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें