चीन के शियामेन में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेस किया। जिसमें विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि भारत और चीन के बीच सकारात्मक मुलाकात हुई।
यह भी पढ़ें… मोदी और जिनपिंग मुलाकात में डोकलाम पर नहीं होगी बात!
मुलाकात की बड़ी बातें :
- भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने दोनों देशों के प्रमुखों के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेस किया।
- जिसमें उन्होंने मुलाकात की बड़ी बातों के बारे में जानकारी दी।
- भारत और चीन के बीच सकारात्मक मुलाकात हुई।
- मतभेद को टकराव में नहीं बदलने पर बात हुई।
- शांति के लिए संवाद बढ़ाने पर जोर।
- बार्डर पर शांति बनाए रखने की सहमति बनी।
- आपसी भरोसे को बढ़ाने पर हुई बात।
यह भी पढ़ें… ब्रिक्स समिट : चीन में खुल रहा पाक के आतंक का पोल
चीन में सबसे बड़ी मुलाकात :
- चीन के शियामेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बैठ हुई।
- इस बैठक में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को बधाई दी।
- पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के रिश्तें और मजबूत हुए।
- हम दोनों बड़ी अर्थव्यवस्था भी हैं।
- दोनों देश पंचशील व्यवस्था पर चलेंगे।
- डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच यह पहली बैठक है।
- बता दें कि इससे पहले मोदी ने मिस्र के राष्टपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें… BRICS समिट : पीएम मोदी ने दिया विकास का मंत्र