राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूरे देश में सांसद और विधायक वोट डाल रहे हैं। इस बीच गुजरात से एक बीजेपी विधायक का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। विधायक ने कहा वह एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ वोट करेंगे।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव में ये सदस्य नहीं डाल सकते हैं वोट!
नहीं देगें बीजेपी विधायक एनडीए को वोट :
- गुजरात से एक बीजेपी विधायक ने कहा कि वह एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट नही देंगे।
- एक विधायक की ओर से ऐसा कहना बड़ी बात है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही गुजरात से आते हैं।
- बते दैं कि बीजेपी विधायक का नाम नलिन कोटडिया है।
- उन्होंने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दूंगा।
- कहा क्योंकि बीजेपी की गुजरात सरकार ने हमारे पाटीदार समाज के 14 लोगों की हत्या की है।
- साथ ही विधायक ने कहा कि हमारी जो मांग है उसे पूरा नहीं किया है इसलिए मैं बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करूंगा।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह ने डाला वोट!
बर्खास्तगी की कोई परवाह नहीं :
- विधायक के इस फैसले पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई किए जाने के सवाल पर कोटडिया ने बड़ी बातच कही है।
- कहा कि अगर पार्टी को मेरी खिलाफ कार्रवाई करनी थी तो दो साल पहले कर सकती थी।
- आगे कहा कि अगर पार्टी अब भी मुझे बर्खास्त कर देगी तो मुझे कोई परवाह नहीं है।
यह भी पढ़ें… केंद्र सरकार ने बुलाया मानसून सत्र, 18 प्रस्ताव सूचीबद्ध!
बीजेपी के खिलाफ विधायक :
- कोटडिया से इस बाबत पूछा गया कि वह रामनाथ कोविंद के खिलाफ हैं या बीजेपी के?
- इसपर उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ हूं।
- बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
- ऐसे में बीजेपी विधायक की तरफ से इस तरह का बयान देना पार्टी के लिए राज्य में मुसीबत खड़ी कर सकता है।
यह भी पढ़ें… Voting commenced to elect country’s next “first citizen”