भारत का इतिहास हमेशा से ही अपने-आप में एक मिसाल के तौर पर उभरा है. यहाँ पर होने वाली सभी गतिविधियाँ हमेशा से ही अपने साथ इन दिनों की महत्ता लेकर आते हैं. इस देश का इतिहास अपने-आप में एक मिसाल है और हमेशा ही रहेगा. इस देश का हर एक दिन इतना ख़ास रहा है कि यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.
कुछ झलकियाँ इतिहास की :
- 1236 में आज ही के दिन देश की पहली महिला शासक रज़िया सुलतान के पिता इल्तुतमिश का निधन हुआ था.
- 1954 में आज ही के दिन भारत और चीन में पंचशील संधि पावर हस्ताक्षर हुए थे.
- 1960 में आज ही के दिन प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पन्नालाल घोष का निधन हुआ था.
- 1965 में भारत की पहली टीम द्वारा माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई की गयी थी,
- बता दें कि इस टीम का नेतृत्व एमएस कोहली कर रहे थे.
- 1989 में आज ही के दिन भारत के शीर्ष न्यायाधीश आरएस पाठक को विश्व न्यायालय के लिए चुना गया था.
- 1989 में आज ही के दिन कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन घोषित कर दिया गया था.
- 1993 मे४इन आज ही के दिन झारखण्ड में 36 दिन से चल रहे इकॉनोमिक ब्लाकेड को हटा लिया गया था.
- 2000 में तमिलनाडु सरकार को मद्रास हाई कोर्ट से जमकर फटकार लगी थी.
- दरअसल यह फटकार सरकार को कोर्ट द्वारा पांचवी कक्षा तक तमिल भाषा अनिवार्य करने के लिए लगी थी.