भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.
अटल बिहारी वाजपाई ने रखा था आमरण अनशन :
- देश के पूर्व प्रधानमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता ने आज ही के दिन साल 1998 में एक मुद्दे के खिलाफ आमरण अनशन रखने का एलान किया था.
- दरअसल आज के दिन उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रोमेश भंडारी ने कल्याण सिंह सरकार को हटा दिया था.
- जिसके बाद लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी की जगदम्बिका पाल के नेतृत्व में 18 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया था.
- बता दें कि इस राज्यपाल के इस निर्णय के विरोध में बीजेपी ने इलाहबाद कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.
- इसके अलावा उस समय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपाई ने आमरण अनशन करने का फैसला किया था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1899 में आज ही के दिन प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी(निराला) का जन्म हुआ था.
- 1953 में आज ही के दिन बोकारो पॉवर स्टेशन व तिल्लाया डैम का उदघाटन हुआ था.
- 1959 में आज ही के दिन नयी दिल्ली में भारत के प्रेस क्लब का गठन हुआ था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें