राष्ट्रीय राजधानी के पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। 26 अगस्त से दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हो रहा है, जहां वे मनपसंद किताबें खरीद सकते हैं।
23वें दिल्ली पुस्तक मेले की थीम ‘पढ़े भारत बढ़े भारत’-
- 23वें दिल्ली पुस्तक मेला भारतीय प्रकाशक संघ के सहयोग से इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित होने जा रहे।
- दिल्ली पुस्तक मेले की थीम ‘पढ़े भारत बढ़े भारत’ है।
- आईटीपीओ ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक बयान में कहा, कलम और मुद्रित दुनिया की शक्ति को दोहराने में दिल्ली पुस्तक मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- बयान में कहा कि इसका मकसद बच्चों और युवाओं में साक्षरता और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है।
- मेले में विभिन्न विषयों पर ढेर सारी पुस्तकें उपलब्ध होंगी।
- बयान के मुताबिक, इस साल यह मेला व्यापारिक लेन-देन, नए संपर्क बनाने, खुदरा बिक्री के अवसर प्रदान करने के अलावा, सह-प्रकाशन व्यवस्था, अनुवाद और कॉपीराइट व्यवस्था, पुरानी और दुलर्भ पुस्तकों के पुनर्मुद्रण की व्यवस्था उपलब्ध करा रहा है।
- पुस्तक मेले में सम्मेलन, सेमिनार, पुस्तक लोकार्पण, चर्चा, बच्चों के लिए साहित्यिक गतिविधयां होंगी।
- दिल्ली पुस्तक मेला यहां प्रगति मैदान में आयोजित हो रहा है।
- इस मेले का तीन सितंबर को समापन होगा।
यह भी पढ़ें: स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया ‘मन की बात’ पुस्तक का विमोचन!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया ‘प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी-अ स्टेटमैन’ पुस्तक का विमोचन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें