भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.
भारत ने चीन के हाथों खोई थी अपनी ज़मीन :
- देश के स्वतंत्र होने के साथ ही इसकी चुनौतियाँ बढ़ गयी थीं, भारत के अब दो दुश्मन हो चुके थे.
- जिसके तहत पहला था भारत से विभाजित हुआ पाकिस्तान जो पूरा कश्मीर चाहता था.
- वहीँ दूसरा था चीन जो भारत की ज्यादातर ज़मीन को अपने देश में शामिल करना चाहता था.
- इसी क्रम में भारत ने सन 1962 में एक युद्ध का सामना किया था जो चीन ने छेड़ा था.
- इस युद्ध के समय में भारत पूरी तरह से सक्षम नहीं था क्योकि कुछ समय पहले भारत को आज़ादी मिली थी.
- जिस कारण आज ही के दिन भारत ने अपने उत्तरपूर्वी क्षेत्र में से एक बड़ा हिस्सा खो दिया था.
- आपको बता दें कि भारत द्वारा लद्दाख के अस्काई चिन को भारत अब चीन के हाथों खो चुका था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1606 में आज के दिन सिखों के गुरु अर्जुन देव की हत्या जहाँगीर के आदेश पर कर दी गयी थी.
- 1611 में आज ही के दिन जहाँगीर ने शेर अफगान की बेवा मेहरुनिसा ने विवाह किया था.
- बता दें कि उनके विवाह के बाद उन्हें नूर जहान के नाम से भी जाना जाने लगा.
- 1915 में आज ही के दिन महात्मा गाँधी द्वारा अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का निर्माण कराया गया था.
- 1995 में आज ही के दिन देश की संसद ने बजट को मंजूरी दी थी,
- साथ ही वित्त अनुकूलन विधेयक को पारित किया था.
- 2013 में आज ही के दिन छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर नक्सलियों द्वारा हमला कर दिया गया था.
- बता दें कि यह हमला दरभा के पर्वती क्षेत्र में किया गया था जो अब तक का सबसे भयानक हमला था.
- इस हमले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं समेत कई सुरक्षा कर्मियों को मिलाकर कुल 32 जाने गयी थीं.