प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये मन की बात कार्यक्रम का आज 29वाँ संस्करण था. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने देश की जनता से कई महत्वपूर्ण बातें कहीं साथ ही बहुत से योगदानों पर देश को न केवल सराहा बल्कि धन्यवाद भी किया गया. आइये जानते मन की बात के 29वें संस्करण की कुछ अहम बातें…
इसरो की सफतला से लेकर बेटियों की बात :
- पीएम मोदी ने 26 फरवरी को मन की बात के 29वें संस्करण को संबोधित किया.
- बता दें कि अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने कई अहम बातों पर प्रकाश डाला,
- जिसमे इसरो से लेकर महिलाओं तक की बात कही गयी.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत वसंत ऋतू से की,
- जिसके बाद उन्होंने प्रकृति की बात करते हुए होली के पर्व पर प्रकाश डाला.
- जिसके बाद उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान(ISRO) के pslv c37 से 104 उपग्रहों को एक साथ लांच कर इतिहास रचने पर अभिनन्दन दिया.
- इसके साथ ही उन्होंने इसरो की इस सफलता के पीछे युवा शक्ति व महिलाओं के योगदान को अहम माना.
- यही नहीं उन्होंने अपने संबोधन में इसरो की बलास्टिक इंट्रासेप्टर मिसाइल के सफल प्रक्षेपण की भी सराहना की.
- इसके अलावा उन्होंने डीजी धन योजना की बात की करते हुए देश के डिजिटल मोड की ओर अग्रसर होने की बात भी कही.
- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भीम एप की भी बात कही व बाबा भीमराव आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने की भी बात कही.
- जिसके बाद उन्होंने देश का पेट भरने वाले किसान की मशक्कत पर प्रकाश डाला,
- साथ ही कहा कि इस साल की पैदावार ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
- उन्होंने बाते कि गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष 2,700 लाख टन की पैदावार ज्यादा हुई है.
- उन्होंने देश के दिव्यान्गों के खेल मे देश का नाम रौशन करने पर प्रकाश डाला.
- जिसके तहत उन्होंने ना केवल रिओ ओलंपिक्स की बात कही बल्कि ब्लाइंड T-20 में विश्व कीर्तीमान रचने वाले खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की.
- उन्होंने बेटी बाचाओं बेटी पढाओं के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए इसकी अब तक की उपलब्धियों को भी गिनाया.