2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का फैसला आज आ गया है. देश के सबसे बड़े घोटाले में से एक 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुना दिया है. इस मामले में पूर्व दूरसंचार ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी (kanimozhi) और अन्य आरोपी है. विशेष अदालत जिन तीन मामलों की सुनवाई कर रही है. उनमें से दो सीबीआई और तीसरा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल किया गया था. जिसमे कनिमोझी समेत सभी आरोपी को इस केस से जुड़े एक मामले में बरी कर दिया गया है.

27 करोड़ की मालकिन कनिमोझी (kanimozhi):

  • आपको बता दें कि स्पेशल कोर्ट ने 2जी स्पैक्ट्रम घोटाला मामले में पूर्व मंत्री ए. राजा और डीएमके की राज्यसभा मेंबर कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है.
  • कनिमोझी तमिलनाडु से राज्यसभा मेंबर भी हैं.
  • इसके साथ ही साथ 76 हजार करोड़ के घोटाले में फंसी रहीं कनिमोझी खुद को 27 करोड़ की मालकिन बताती हैं।.

महंगी रेंज रोवर से लेकर 2 शादियाँ:

  • बता दें कि राज्यसभा सदस्यता ग्रहण करते वक्त 2013 में कनिमोझी ने 27 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की थी.
  • वहीँ इनके एफिडेविट के अनुसार 2013 में ही इन्होंने 61.74 लाख रुपए की रेंज रोवर कार खरीदी थी.
  • कनिमोझी की शादी को लेकर भी हैरान करने वाली खबर सामने आई थी.
  • आपको बता दें कि इन्होने दो शादियां की हैं.
  • इनके उनके पहले पति अथिबन बोस एक सफल बिजनेसमैन हैं.
  • वहीँ अपने पहले पति से तलाक के बाद इन्होंने सिंगापुर बेस्ड बिजनेसमैन अरविंदन से शादी कर ली थी.
  • तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की बेटी भी है कनिमोझी और इनका फैमिली चैनल कलाइग्नार टीवी प्राइवेट लिमिटेड के कारण 2जी घोटाले में आया था.
  • जिसमे इन्होंने 2 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रखा है.
  • वहीँ आपको जानकर हैरानी होगी कि 49 साल की कनिमोझी की सालाना इनकम 1.86 करोड़ रुपए है.
  • बता दें कि इनके पास महंगी ज्वैलरी से लेकर करोड़ों का बंगला भी है.

जानें साधु और मौलवी की इस तस्वीर का सच, सोशल माडिया हुआ क्रेजी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें