2जी घोटाला मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर की गई याचिका पर दिल्ली की एक अदालत सुनवाई करेगी। दिसंबर 2016 में सुब्रमण्यम स्वामी ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर सीबीआई अदालत को शिकायत दी थी कि नीरा राडिया और टाटा संस के पूर्व प्रमुख रतन टाटा और पूर्व टेलिकॉम मंत्री ए राजा ने साजिश रचकर यूनीटेक समूह की कंपनियों को 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस आवंटन कराया था।
सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी शिकायत-
- स्वामी ने कुछ सीबीआई अफसरों द्वारा राडिया, टाटा और राजा को सहायता देने का भी आरोप लगाया था।
- शिकायत के अनुसार टाटा गु्रप ने मनीलॉन्डरिंग का सहारा लिया था।
- जिसके माध्यम से लगभग 1,700 करोड़ रुपये यूनाइटेड समूह की कंपनियों से प्राप्त किया था।
- यह घटना मार्च 2007 से मार्च 2008 के बीच की है।
- सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के अनुसार यूनिटेक वायरलेस की 8 कंपनियां मनीलॉनडरिंग में लिप्त थी।
- स्वामी ने अपनी शिकायत को पुख्ता करने के लिये कोर्ट को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय की जांच रिपोर्ट भी दी।
- मालूम हो कि स्वामी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले पर जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी ने कश्मीरी युवाओं से की मुलाकात!
यह भी पढ़ें: DU मामला: लॉ फैकल्टी की डीन को दी धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें