3 अगस्त संसदीय इतिहास के लिए अनोखा दिन था। इस दिन लोकसभा में सौ फीसदी कामकाज निपटाया गया। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने लोकसभा में बताया कि 3 अगस्त संसदीय इतिहास का अनोखा दिन था।
यह भी पढ़ें: 2024 में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव!
संसदीय इतिहास में दर्जा हुआ 3 अगस्त का दिन-
- संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने लोकसभा में बताया कि 3 अगस्त के दिन सौ फीसदी कामकाज निपटाया गया।
- 3 अगस्त को सदन की कार्यसूची में विचार करने और पारित करने के लिए तीन विधेयक सूचीबद्ध थे।
- अनंत कुमार ने बताया कि तीनों विधेयक को चर्चा करने के बाद पारित किया गया।
- उन्होंने प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल की परंपरा को बनाए रखने की मांग कर रह कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान विधेयक 2017 को पहले चर्चा कर पारित करने की अपील की ।
- उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विधेयक है।
- इसे पारित करने के बाद शून्यकाल लिया जा सकता है।
- अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के इस निर्देश से सहमति जताई कि सरकार भविष्य में इस तरह शून्यकाल को स्थगित कर कोई विधेयक या प्रस्ताव चर्चा के लिए लाने से बचेगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में पीएम मोदी ने किया विपक्षी सदस्यों का अभिवादन!
यह भी पढ़ें: जानें कौन से चार GST बिल लोकसभा में हुए पारित, क्या है खासियतें!