देश में बीते कुछ समय से बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए सेना द्वारा कई ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. बता दें कि इसी क्रम में अब दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश की ATS द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन कराया गया है. बता दें कि इस ऑपरेशन में पुलिस द्वारा देश के राज्यों में की गयी तफ्तीश के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही छह लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
आतंकवादी गितिविधियों की साज़िश रचने का है आरोप :
- दिल्ली पुलिस व उत्तर प्रदेश की ATS द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.
- बता दें कि इस ऑपरेशन को मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज (बिहार), बिजनौर व मुजफ्फरनगर कराया गया है.
- गौरतलब है कि इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध हाथ लगे हैं.
- पुलिस की माने तो इन तीनों संदिग्धों पर आतंकवाद की साज़िश रचने का आरोप है.
- यही नहीं इस मामले में पुलिस द्वारा छह और लोगों से पूछताछ की जा रही है.
- जिसके बाद इस पूछताछ के ज़रिये सामने आयेगा कि ये संदिग्ध किस तरह की आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त थे.
- पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए एक गिरोह तैयार किया गया है.
- जिसके बाद पुलिस व UP ATS द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तुरंत छापे मारे गए हैं.
- आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जिसमे किसी आतंकवादी गिरोह का पर्दाफाश हुआ हो.
- इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में ISIS के दो स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि यह स्लीपर सेल एक लंबे समय से यहाँ पर छुपकर बैठे थे साथ ही देश की जानकारियाँ अपने आकाओं को भेज रहे थे.
- जिसके बाद पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी होते ही इन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें