सेना द्वारा इन दिनों घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट छेड़ रखा है, जिसके तहत घाटी में लगातार सेना द्वारा आतंकियों को सफाया किया जा रहा है, एक आंकड़े के मुताबिक, सेना और पुलिस द्वारा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 190 आतंकियों को मारा जा चुका है, गौरतलब है कि, मारे गए 190 आतंकियों में से जहाँ 80 आतंकी लोकल हैं वहीँ 110 आतंकी विदेशी(पाकिस्तानी) हैं, इसी क्रम में सोमवार को उत्तरी कश्मीर में एक बार फिर से सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया है, जिसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल शीश पॉल वैद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सेना ने मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी:
- घाटी में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है।
- जिसके तहत सेना लगातार एक के बाद एक आतंकियों को घाटी से खत्म करती जा रही है।
- इसी क्रम में मंगलवार को सेना-पुलिस की मुठभेड़ आतंकियों से हुई।
- जिसके बाद सेना द्वारा मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है।
- गौरतलब है कि, यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में हुई थी, जिसमे LeT के तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।
- मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
- गौरतलब है कि, ये तीनों आतंकवादी पाकिस्तान से आये आतंकी थे, सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
Three LeT terrorists all Pakistanis neutralised in Magam area of Handwara district in North Kashmir. Excellent work!
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) November 21, 2017
DGP वैद बोले, Excellent work:
- सोमवार की रात को सेना ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में LeT के तीन आतंकी मार गिराये हैं।
- जिसके बाद DGP SP Vaid ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
- साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, Excellent Work।