नोटबंदी के फैसले के बाद कालाधन रखने वालों की जान आफत में आ गई है। वहीं कालेधन को सफेद में बदलने वाले दलालों का नेटवर्क इस समय काफी सक्रिय हो चुका है। रोजाना पुरानी करेंसी को बड़े कमिशन पर बदलने वालों दलालों की देश भर में धर पकड़ जारी है। इस तरह का एक मामला जयपुर में सामने आया है, जहां पुलिस ने 35 लाख रूपये की नई करेंसी के साथ दो दलालों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला :
- राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने कथिथ रूप से नोट बदलने का कारोबार कर रहे दो दलालों को दबोचा है।
- पुलिस खुद ही आरोपियों से नोट बदलने के बहाने उनके संपर्क में थी।
- जिनसे 25 प्रतिशत कमीशन पर नोट बदलने की डील हुई थी।
- इसके बाद पुलिस ने अचानक रेड मारकर आरोपियों को 36 लाख रूपये के साथ दबोच लिया।
- 35 लाख नई करेंसी और 1 लाख रूपये 100-100 रूपये के नोट के रूप में बरामद हुई।
- पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया।
- इससे पहले भी नागौर जिले में पुलिस ने 6 लाख 72 हजार रूपये बरामद किए थे।
- इसमें 5 लाख 68 हजार रूपये 2 हजार की नई करेंसी में मिले थे।
- दोनों ही मामलों में पुलिस टीमें इनसे जुड़े नेटवर्क की तलाश में लग गई है।