भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.
जमशेदजी टाटा का आज हुआ था जन्म :
- 1839 में आज ही के दिन एक विश्व प्रसिद्ध व्यवसाई का जन्म हुआ था.
- बता दें कि व्यवसाई व नयी तकनीक के जनक कहे जाने वाले जमशेदजी नसरवानजी टाटा का आज ही के दिन गुजरात के सूरत में जन्म हुआ था.
- आपको बता दें कि जमशेदजी ने अपने कार्यकाल में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी का गठन किया था, जो कि आज के समय में विश्व प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है.
- इसके अलावा उन्होंने मुंबई व नागपुर में कई रुई की मिले भी खोली व संचालित की हैं.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1885 में आज ही के दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय विनियोग नियम को लागू किया गया था.
- 1930 में आज ही के दिन हरिजनों द्वारा कला रमा मंदिर में प्रवेश के लिए आन्दोलन शुरू किया था.
- 1931 में आज ही के दिन महात्मा गाँधी व वाइसराय इरविंग द्वारा दिल्ली पैक्ट पर हस्ताक्षर किये गए थे.
- 1967 में आज ही के दिन भारत द्वारा मास्को में अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष संधि पर हस्ताक्षर किये गए थे.
- 1993 मे आज ही के दिन शरद पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री चुना गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3 मार्च
#3rd march indian history
#delhi pact
#history 3 march
#history of india
#indian history
#international space treaty
#jamshedji tata
#Maharashtra
#Mahatma Gandhi
#sharad pawar
#tata iron and steel company
#today's day in indian history
#अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष संधि
#टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी
#दिल्ली पैक्ट
#भारत का इतिहास
#महाराष्ट्र
#शरद पवार