आज IMA इंडियन मिलेट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड बड़ी शानदार तरीके से संपन्न हुई.देश को 401 अफसरों का सैन्य बल प्राप्त हुआ.
Lt.Gen नरिंदर पाल सिंह ने किया सम्भोदित
- लेफ्टिनेंट जनरल नरिंदर पाल सिंह ने इस पासिंग आउट परेड में अतिथि रहे.
- उन्होने अपने संबोधन में बोला हमने इन जवानों को सबसे बेहतर ट्रेनिंग दी है.
- इंडियन मिलाट्री अकादमी में सिखाये गए गुण जीवन भर काम आएँगे.
- देश को आप जैसे जाबांज ऑफिसर्स की ज़रूरत हमेशा से है.
इंडियन मिलेट्री अकादमी का कारगिल में साथ
- साल 1971 से यानी कारगिल वार के समय से IMA के ऑफिसर्स जंग में लड़े हैं.
- एक सैनिक के लिए देश सबसे पहले है उसके बाद कुछ और.
- बॉर्डर पर आतंकवादियों को हमेशा मुह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
भारतीय आर्मी सबसे बेहतर आर्मी है
- अपने भाषण में नरिंदर पाल सिंह बोले हमारे देश की फौज का दबदबा दुनिया भर में कायम है.
- हर तरह से हमारी वीरता के किस्से इतिहास में जगह बनाते हैं.
- देश हर साल ऑफिसर्स बनाता है तो कुछ ऑफिसर्स लड़ते लड़ते शहीद हो जाते हैं.
- हमें ऐसे देश में जन्म लेने पर गर्व होना चाहिए.
सोर्ड ऑफ़ ऑनर प्रत्युष मोहंती को मिला गोल्ड मैडल राजगोपाल नायडू को
- कुल 401 जेंटलमेन ऑफिसर्स में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से है -77.
- 46 हरियाणा से 29 उत्तराखंड से 28 बिहार से और 26 राजस्थान से हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें