आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के एक दिन बाद घाटी में शनिवार को हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में पुलिस चौकियों और सुरक्षा बलों पर हमला किया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में आठ प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर है। भीड़ ने कुलगाम में भाजपा कार्यालय को भी निशाना बनाया।
कश्मीर हिंसा में आठ लोगों की मौत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि संघर्ष में युवकों की जान चली गयी।
श्रीनगर सहित घाटी में हुए संघर्ष में तीन पुलिसकर्मियों सहित 50 लोग जख्मी हो गए जहां कर्फ्यू की तरह निषेधाज्ञा लागू है।
एहतियात के तौर पर अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हड़ताल का आह्वान करने वाले शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।
पुलिस की ओर से कहा गया है कि जितनी जल्द यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, अमरनाथ यात्रा बहाल कर दी जाएगी।
श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रदर्शनः
- बुरहान के मारे जाने की खबर फैलते ही शुक्रवार रात को श्रीनगर-अनंतनाग हाईवे पर प्रदर्शनकारी जुटे और टायर जलाने शुरू कर दिए।
- प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर कई वाहन रोक दिए, कई जगह जनाजे की नमाज पढ़ी जाने लगी. कई जगह युवाओं ने मिलकर बुरहान के समर्थन में नारेबाजी भी की।
- पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में अभी तक स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण है लेकिन कोकेरनाग इलाके में मारे गए आतंकी कमांडर के गृहनगर त्राल के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किए।
- उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा के अधिकतर हिस्सों और श्रीनगर शहर के छह पुलिस थानों में एहतियात के तौर पर लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।