Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नोट बंदी: परेशान जनता के सब्र का बांध टूटना हुआ शुरू!

500 1000 note rupee banned

8 नवम्बर को पीएम मोदी ने एक ऐसा ऐलान किया जिसके बाद देश में अफरा-तफरी मच गई. ऐलान ये था कि 500 और 1000 रूपये की नोटों को बंद कर किया जा रहा है.

इस ऐलान में कहा गया कि-

और पढ़ें:  ब्‍लैक मनी पर मोदी की सर्जिकल स्‍ट्राइक, 500 और 1000 के नोट रात से बंद!

उस दिन पीएम मोदी ने कहा था कि –

और पढ़ें:  बरेलीः 500-1000 के करोड़ों रूपये के नोट काट कर जलाने की कोशिश!

आम जनता के सब्र का टूटने लगा बांध:

सरकार की इस घोषणा से आम जनता सबसे ज्यादा खुश थी. उन्हें यकीन होने लगा था कि अब भ्रष्ट नेताओं और बड़े-बड़े कारोबारियों के कालेधन का कोई उपयोग नही रह गया. लोग कई घंटे तक लाइन में लगकर 2 हजार रूपये निकालकर भी खुश थे. 4 हजार रूपये तक के पुराने नोटों को बदलकर खुश थे. सरकार ने आश्वस्त किया था कि 2-3 दिन में ये तकलीफ दूर हो जाएगी. इसलिए देशवासी ये तकलीफ ख़ुशी-ख़ुशी झेलने को तैयार थे.

और पढ़ें: 500-1000 के नोट बंद करने से 1600 अंक गिरा सेंसेक्स

ईलाज के लिए परेशान मरीज:

और पढ़ें:  24 नवंबर तक पूरे देश में ‘टोल टैक्स फ्री’, ATM की भी कैश लिमिट बढ़ी!

2000 रु की नोट बनी मुसीबत:

सरकार को करना होगा जल्द इंतजाम:

आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने कुछ चीजों में बदलाव किया है.

और पढ़ें:  पुराने नोट अब 24 नवंबर तक इस्तेमाल हो सकेंगे!

500 रु के नए नोट 15 नवम्बर से एटीएम और बैंकों में उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लोगों को 2000 रु के छुट्टे कराने की समस्या ख़त्म हो सकती है. वहीँ 100 की नोटों के बजाय अब 500 रु की नोट मिलने से बैंक को भी थोड़ी सहूलियत होगी. कई जगहों पर छोटी-मोटी घटनाओं के बाद अब आम जनता के सब्र का बांध टूटने लगा है. ऐसे में सरकार को इन परेशानियों को देखते हुए नोटों को बैंकों तक पहुँचाने में देरी मुश्किलें पैदा कर सकती है.

Related posts

डोकलाम पर भारत का समर्थन करने पर जापान से चिढ़ा चीन!

Deepti Chaurasia
8 years ago

देश भर के बैंको में आज से मिलना शुरू होंगे 500 के नए नोट!

Shashank
8 years ago

स्कूल में अनिवार्य नहीं योग, SC ने ख़ारिज की याचिका!

Namita
8 years ago
Exit mobile version