भारत सरकार द्वारा 500 और 2000 के नए नोटों को बैंकों के माध्यम से आज मार्केट में उतार दिया गया. बैंक के बाहर लम्बी कतारें लगी हैं. लोग अपने पुराने नोट के बदले नए नोट लेने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े हैं. हालाँकि कई जगह पर कैश की दिक्कत भी आ रही है. लेकिन इसी बीच नयी नोट को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.
भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया है, जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट बैंकों और डाकघरों में पहुँच चुके हैं।
सेल्फी का चढ़ा फीवर:
- लोग बैंकों से नए नोट लेकर निकल रहे लोग इस नोट के लेकर रोमांचित हैं.
- 500 और 2000 की नयी नोट लेकर ये लोग सेल्फी ले रहे हैं.
- यही नहीं, सेल्फी लेने के बाद फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी कर रहे हैं.
शुरुआती मुश्किलों का करना पड़ा है सामना:
- कल बैंक और एटीएम दोनों बंद होने पर आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
- सबसे ज्यादा दिक्कत उन नागरिकों को है जिनके घर में शादी है.
- लोग कह रहे हैं कि एक दुसरे से उधार मांग कर काम चलाना पड़ रहा है.
- कल पेट्रोल पंप और अस्पतालों में 500-1000 के नोटों ने जनता को परेशान किया था.
- नरेन्द्र मोदी की काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक का लोगों ने स्वागत किया है.
- लखनऊ वालों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें