पीएम मोदी के कल आधी रात से 500-1000 रूपये के नोट बंद करने के एलान के बाद देश में हडकंप मचा हुआ है । लेकिन चिंता करने कि ज़रूरत नही है बेहतर सुरक्षा फीचर्स वाले नए 500 और 2,000 के करेंसी नोट बैंकों के एटीएम में शुक्रवार से उपलब्ध होंगे। वित्त सचिव अशोक लवासा ने जानकारी देते हुए कहा कि बैंकों के एटीएम शुक्रवार से फिर परिचालन करेंगे और उसी दिन नए नोट उपलब्ध होंगे।
500 और 2,000 के नए नोट शुक्रवार से मिलने शुरू हो जायेंगे
- पीएम मोदी ने कल बंद कर दिए 500-1000 के नोट।
- बता दें कि काले धन तथा जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है ।
- वित्त सचिव लवासा ने कहा कि लोगों को इससे कुछ परेशानी ज़रूर झेलनी पड़ेगी।
- लेकिन उनकी सुविधा के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
- उन्हों ने कहा कि एटीएम से पैसा निकालने, बैंकों से पुराने नोटों को बदलने तथा खाते से पैसा निकालने की सुविधा होगी।
- लवासा ने कहा कि लोग इस कदम का उद्देश्य समझ रहे हैं।
- उन्हों ने कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि वे उनके समक्ष आने वाली मुश्किलों तथा असुविधाओं से निपटने में सहयोग करेंगे।’
- वित्त सचिव ने कहा कि “अंतत: चीजें सामान्य हो जाएंगी।”
ये भी पढ़ें :नोट बंदी पर बोले अरुण जेटली, अचानक ही होते हैं बड़े फैसले!
- लवासा ने कहा कि “लोगों को लेन-देन के लिए धन की जरूरत होगी।”
- “ऐसे में बदलाव के रूप में नई करेंसी पेश की जा रही है।”
- वित्त सचिव ने बताया कि”रिजर्व बैंक इसकी कड़ी निगरानी करेगा।”
- उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का लेन-देन करने के लिए कई तरीके हैं।
- “सरकार की मंशा नकदी रहित लेनदेन को प्रोत्साहन देना है।”
- लवासा ने कहा कि “एटीएम परसों खुलेंगे और कई स्थानों पर ये कल खुलेंगे।
- उन्होंने बताया कि एटीएम में नए नोट उपलब्ध होंगे।
- शेयर बाजार में आ रही गिरावट पर लवासा ने कहा कि बाजार विभिन्न घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देता है।
- “इंतजार करें और देखें कि चीजें क्या रूप लेती है।”
ये भी पढ़ें :इंग्लैंड की पहलवान याना बनाती हैं लाजवाब भारतीय खाना !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें