Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

आज 53 सांसद कहेंगे राज्यसभा को अलविदा, कांग्रेस के कमजोर पड़ने के बावजूद नही बढ़ेगी बीजेपी की ताकत

rajyasabha

आज जब राज्‍यसभा में संसद की कार्यवाही की जायेगी तो 53 ऐसे संसद भी होगे जिनके लिए इस कार्यवाही के दौरान विदाई समारोह भी होगा। राज्‍यसभा में इस वक्‍त 53 ऐसे सांसद है जो आज रिटायर होने वाले है। इन रिटायर होने वाले सांसदो में 16 सदस्‍य कांग्रेस के है जबकि 5 सदस्‍य बीजेपी के है।

जाहिर है कि आज के बाद राज्‍यसभा में भी कांग्रेस की ताकत कम हो जायेगी लेकिन इसके वाबजूद बीजेपी को इन सांसदों के जाने से कोई फायदा नही होगा। अगर आकड़ो के हिसाब से देखा जाये तो कागेंस तब भी लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी।

गौरतलब है कि राज्‍यसभा चुनाव में 11 सीटों के लिए सदस्‍य चुने जायेगे। खास बात ये है कि बीएसपी का कोई भी सदस्‍य इस वक्‍त लोकसभा में नही है जबकि राज्‍यसभा में सतीशचन्‍द्र मिश्रा सहित 6 सांसदों का कार्यकाल आज समाप्‍त हो जायेगा। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि इस चुनाव में बीएसपी कम से कम दो नेताओं को राज्‍यसभा में भेजेगी। इसके अलावा कांग्रेस और बीजेपी के कोटे में एक-एक सीट जा सकती है।  बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी के सांसदों का चुना जाना तय है। इन चुनावों में लोकसभा सदस्‍यों के अलावा तमाम राज्‍यों की विधानसभा के सदस्‍य भाग लेंंगे।

 

Related posts

ट्विटर पर ‘Verified’ होने वाला प्रदेश का पहला न्यूज़ पोर्टल!

Kamal Tiwari
8 years ago

RBI ने कई बैंक खातों से निकासी पर लगाई रोक, बचने का सिर्फ एक तरीका

Dhirendra Singh
8 years ago

केजरीवाल और LG के बीच शुरू हुई ‘जंग’, फाइल वापसी का दौर शुरू

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version