भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.
गाँधी-इरविंग पैक्ट पर आज हुए थे हस्ताक्षर :
- देश में वर्ष 1931 में अ आज ही के दिन महात्मा गाँधी व ब्रिटिश वाइसराय लार्ड इरविंग के बीच एक पैक्ट पर हस्ताक्षर हुए थे.
- बता दें कि यह पैक्ट इतिहास में गाँधी-इरविंग पैक्ट के नाम से जाना जाता है.
- ख़ास बात यह है कि यह पैक्ट देश में उस वक़्त चल रहे नागरिक अवज्ञा(सिविल डिसऑबीदिअंस) के लिए किया गया था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1851 में आज ही के दिन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का गठन हुआ था.
- 1948 में सी. राज गोपालाचारी को भात का पहला गवर्नर जनरल चुना गया था.
- 1955 में आज ही के दिन भारत व चीन ने दो नए बॉर्डर पॉइंट्स खोले थे, जिनमे से एक नाथू ला(सिक्किम) था.
- बता दें कि यह पॉइंट्स दोप्नो तरफ की सेनाओं की बैठक के लिए खोले गए थे.
- 1999 में आज ही के दिन भारत ने एक मल्टी बैरल राकेट लांचर पिनाका का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.