हमारे देश में मेहमानों को भगवान के समान समझा जाता है। पूरी दुनिया में भारत की पहचान एक ऐसे देश के रूप में है जहां के लोग अपने घर में आने वाले हर इन्सान को अपनेे पलको पर बिठाकर रखते है। देश की राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसा हुआ जिसने इस देश में रहने वाले हर इन्सान को शर्मसार कर दिया।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में बसे महरौली इलाके में गुरूवार को कुछ कथित लोगो ने वहां रह रहे 6 अफ्रीकी मूल के लाेेगो पर हमला कर दिया। इस हमले की जानकारी जब सरकार तक पहुंची तो विदेश मंंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे मामले को सज्ञान में लेते हुए दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से बात की थी। पुलिस भी इसके बाद हरकत में आई और उसने इस मामले से सबंधित दो लोगो को हिरासत में ले लिया। बाकी लोगो की तलाश भी पुलिस द्वारा काफी तेजी से की जा रही है।
Instructed CP Delhi to take strict action against the attackers & increase police patrolling in these areas to ensure security of everyone
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 29, 2016
आपको बताते चले कि देश की छवि को खराब करने वाली इस घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से बात की। सुषमा ने इस बातचीत के बाद कहा कि ऐसी घटनाऐ बेहद शर्मनाक हैं, दोषियोंं को जल्द से जल्द पकडा जाना चाहिए। सुषमा स्वराज और लेफ्टिनेंट गर्वनर की इस मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर से बात की और ट्वीट करके कहा- इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। उन्होनें पुलिस कमिश्नर से हमलावरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई और सुरक्षा के लिए इन इलाक़ों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने केे लिए कहा। जिसके बाद घटना वाले इलाके की पुलिस पेट्रोर्लिग बढ़ा दी गई। जल्द ही पुलिस ने इस घटना से सम्बन्धित दो लोगो को पकड़ने मेें सफलता प्राप्त कर ली। फिलहाल पुलिस पकड़े गये इन दो लोगो से पूछताछ कर रही है।