सोशल मीडिया का सहारा लेकर हज़ारों लोगों की मदद कर पूरे देश में वाह-वाही बटोरने वाली केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। लीबिया में आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाये गए डॉ. राममूर्ति कोसानम समेत 6 को भारत ने छुड़ा लिया है। सभी को जल्द भारत लाये जाने की सूचना है।
सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
- विदेश मंत्री ने यह जानकारी खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी
- उन्होंने लिखा कि “डॉक्टर राममूर्ति कोसानम समेत सभी 6 भारतीयों को छुड़ा लिया गया है
- उन्होंने इस शानदार कार्य के लिए मिशन में कार्यरत अफसरों को बधाई भी दी
- साथ ही साथ यह भी लिखा कि उन्हें जल्द भारत वापिस लाया जाएगा
We have rescued Dr.Ramamurthy Kosanam in Libya. Dr.Kosanam has suffered a bullet injury. We are bringing him to India shortly. 1/
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 21, 2017
With this, we have rescued all the six Indians abducted there. I appreciate the good work done by our mission there. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 21, 2017
डेढ़ साल पहले अगवा किये गए थे डॉ. राममूर्ति कोसानम
- डॉ. कोसानम को करीब डेढ़ साल पहले लीबिया में इस्लामिक स्टेट के लोगों ने अगवा कर लिया था
- डॉ. कोसानम आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से हैं और सिर्ते में एक फिजिशियन के तौर पर कार्यरत थे
- इन्हें गोली भी लगी थी जिसके बाद इनको छुड़ाने की कोशिश लगतार की जा रही थी
- और आख़िरकार सफलता हाथ लग ही गयी
- गौरतलब है कि लीबिया में भारतीय मिशन के अफसर लगातार भारतवासियों को वहां से निकलने की सलाह देते रहे हैं