विजयदशमी के मौके पर हर जगह रावण वध होता है। रावण वध के समय अक्सर रावण का पुतला जलाया जाता है। लेकिन पंजाब के अमृतसर में चौड़ा फाटक के पास रावण वध के दौरान ट्रेन 100 से अधिक लोगों को रौंदती हुई निकल गई। इस ट्रेन हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 71 लोग इस दुःखद हादसे में घायल हुए हैं। जो अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं।लोगों ने बताया कि रावण के पुतले को आग लगाने और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल की पटरियों की ओर बढ़ना शुरू हो गए जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आई और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए।
इस हादसे में सबसे बड़ी बात ये है कि “जो कलाकार रावण का किरदार निभा रहा था। वह प्रभु श्री राम से लड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गया था और उसकी भी वास्तव में ट्रेन से काटकर मौत हो गई।” अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे लोगों ने बताया कि रावण दहन के समय तीब्र आवाज के पटाखों की आवाज के आगे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। करीब 100 की स्पीड से ट्रेन आई और रावण वध देख रहे लोगों को रौंदती हुई निकल गई। ट्रेन गुजरने के बाद चारों ओर हाहाकार मच गया। पटरी पर लाशे बिछी थी। हादसे की बाद की तस्वीरें इतनी डरावनी थीं कि पटरी से 150 मीटर की दूरी तक शव बिखरे पड़े थे। ये देखकर वहां मौजूद लोग गुस्से से भर गए। अमृतसर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। मौत का ये खौफनाक मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रेल हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत: प्रत्यक्षदर्शी[/penci_blockquote]
चश्मदीद लोगों का कहना है कि इस हादसे में 150 से अधिक या 200 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन मौतों को छिपा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन पर लाशें बिखरी पड़ी थी। शवों के लोथड़े 150 मीटर दूर तक फैले थे। पचासों लाशों पर कपड़े तक नहीं थे। किसी का पैर अलग पड़ा था, किसी का हाथ। किसी की गर्दन अलग पड़ी थी तो किसी का धड़ अलग था। हादसे के बाद भगदड़ ऐसी मची कि जिसका सामान चप्पल जूता, जहाँ छूटा वहीँ रह गया। रेलवे ट्रैक खून से लाल हो गया था। लोगों ने बताया कि कई के शव तो ट्रेन के साथ ही कुचले चले गए। कई लोगों के शव तो दूर हड्डियों तक का पता नहीं चल पाया। पुलिस लाशों को बोरियों में भर के ले जा रही थी। लगभग हर घर में किसी का कोई ना कोई हादसे में मारा गया। लेकिन प्रशासन मौतों पर पर्दा डाल रहा है। घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर तनाव को देखते हुए आला अफसरों के साथ पंजाब पुलिस तैनात है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पंजाब में आज राजकीय शोक, सभी स्कूल कॉलेज बंद [/penci_blockquote]
दरअसल, विजयादशमी के मौके पर शुक्रवार शाम अमृतसर के चौड़ा बाजार के पास रावण दहन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। रेलवे ट्रैक के पास बने ग्राउंड में आस-पास के लोग दशहरे का उत्सव देख रहे थे। ये सभी लोग उत्सव देखते-देखते ट्रैक पर पहुंच गए और बड़ा हादसा हो गया।हादसा अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास हुआ। शुक्रवार शाम के करीब 7 बजे जोड़ा फाटक पर रेलवे ट्रैक पर लोग मौजूद थे। पटरियों से महज 200 फीट की दूरी पर पुतला जलाया जा रहा था। इसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन नंबर 74943 वहां से गुजर रही थी। ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किमी. प्रति घंटा थी। ट्रेन ने यहां लोगों को कुचल दिया और 150 मीटर के दायरे में लाशें बिछ गईं। इस हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 71 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पंजाब में आज राजकीय शोक रखा गया है। साथ ही सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे गए हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हादसा रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण का मामला- अश्वनी लोहानी [/penci_blockquote]
रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि रेलवे इस घटना की जांच नहीं कराएगा। यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। यह यह ट्रेन हादसे का मामला नहीं है बल्कि, यह पूरी तौर पर रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण का मामला है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा- इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराना गलत है। वहां पर दो मैन्ड लेवल क्रॉसिंग है और वो दोनों ही बंद थे। उन्होंने कहा कि यह मेन लाइन है और यहां पर स्पीड के लिए कोई बंधन नहीं है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि यह घटना रेलवे के मेन लाइन पर हुई जिसमें ट्रेनें एक निर्धारित स्पीड पर चलती है। उन्होंने बताया कि डीएमयू ड्राइवर ने हॉर्न बजाया और ब्रेक लगाने की कोशिश भी की। हालांकि डीएमयू को रोकने के लिए कम से कम 625 मीटर पहले ब्रेक लगाना होता है। इस वजह से ड्राइवर ट्रेन नहीं रोक पाया। लोहानी ने कहा कि जिस ट्रेन से हादसा हुआ वह रेगुलर बेसिस पर चलती है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रेलवे प्रशासन हर संभव मदद देने के लिए काम में लगा [/penci_blockquote]
अमृतसर रेल हादसे पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि रेलवे प्रशासन हर संभव मदद देने के लिए काम में लगा हुआ है। उन्होंने कहा, यह समय राजनीति करने के लिए नहीं है। रेलवे प्रशासन को कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को मेन लाइन के पास दशहरा उत्सव मनाने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। लोग दशहरा उत्सव रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर देख रहे थे। लोहानी ने कहा कि लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए था और उन्हें रेलवे ट्रैक पर नहीं आना चाहिए था।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दुःख की घड़ी में लोगों को नहीं करना चाहिए राजनीति- नवजोत सिंह सिद्धू[/penci_blockquote]
अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। यह समझना जरूरी है कि यह एक दुर्घटना थी। लापरवाही हुई है लेकिन यह जानबूझकर किया गया हो या प्रेरित था। पंजाब कैबिनेट के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार सुबह गुरुनानक देव अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर विपक्ष लगातार हमलावर है कि हादसे से बाद भी वह मौके से रवाना हो गईं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जांच के बाद होगी दोषी पर कार्रवाई- राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर [/penci_blockquote]
पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है। इसकी जांच होगी और जो भी दोषी होगी उसपर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जवाबदेही भी तय की जाएगी। मैं यहां यह सुनिश्चित करने के लिए आया हूं ताकि घायलों का ठीक से इलाज हो सके।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ट्रेन लोगों के ऊपर चढ़ रही थी दूसरी तरफ नवजोत कौर सिद्धू भाषण दे रही थीं- बीजेपी प्रवक्ता [/penci_blockquote]
मौके पर मौजूद भाजपा प्रवक्ता राजेश हनी हादसे के वक्त मौके पर थे। उन्होंने बताया कि DMU ट्रेन दशहरे के कार्यक्रम में मौजूद लोगों के ऊपर चढ़ गई थी और दूसरी तरफ नवजोत कौर सिद्धू भाषण दे रही थीं। उन्होंने इसके लिए प्रशासन और स्थानीय कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं मेरी संवेदनाएं – हरसिमरत कौर, केंद्रीय मंत्री[/penci_blockquote]
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि अमृतसर में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस हादसे में बहुत सारे निर्दोष मारे गए। मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घटना की जांच की जरूरत है क्योंकि यह प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुआवजा देने की घोषणा[/penci_blockquote]
पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। पठानकोट से अमृतसर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से 71 लोगों की मौत हो गई है। दशहरे के मौके पर यह अनहोनी घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है। घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है। पीएम का कहना है कि अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। उन लोगों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अमृतसर रेल हादसे के बारे में सुनकर सदमे में हूं- पंजाब के मुख्यमंत्री[/penci_blockquote]
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अमृतसर रेल हादसे के बारे में सुनकर सदमे में हूं। दुःख की इस घड़ी में मदद के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को खुले रहने के लिए कहा है। जिला अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि अमृतसर में दशहरा के अवसर पर हुई रेल दुर्घटना के राहत और बचाव कार्य की व्यक्तिगत निगरानी के लिए अमृतसर जा रहा हूं। सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा और घायलों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त ईलाज किया जाएगा।’
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”national_categories” orderby=”random”]