अघोषित आय की घोषणा करने वाली केन्द्र सरकार की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत 65,250 करोड़ रूपये काला धन का खुलासा किया गया। इस योजना को सफल बनाने के लिए आयकर विभाग ने लोगों को एसएमएस भेजकर हिदायतें दीं। एसएमएस के जरिये लोगों से अपनी अघोषित आय को घोषित करने के लिए कहा गया। मालूम हो कि सरकार ने यह योजना 30 सिंतबर तक के लिए चलायी थी।
- अब निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद 65 हजार 250 करोड़ रूपये का खुलासा हुआ है।
- आयकर विभाग ने अब सर्च सर्वे की कार्रवाई तेज कर दी है।
- चिन्हिृत कारोबारियों, उद्योगपतियों और व्यापारियों को पूर्व में नोटिस भेजकर काली कमाई घोषित करने के लिए कहा गया था।
- हालांकि विभाग के ही अधिकारियों का मानना है कि इसका रिस्पॉन्स उम्मीद से कम रहा।
अघोषित आय को घोषित करने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत
1 जून से 30 सितम्बर तक चली योजनाः
- इस योजना के तहत शुक्रवार की देर रात तक छह सौ से ज्यादा ज्यादा लोगों ने अघोषित आय घोषित की।
- सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक आंकड़ों के तहत अभी दो सौ करोड़ रुपए की अघोषित आय को घोषित आय में परिवर्तित किया गया है।
- विभागीय अधिकारी इस योजना के तहत देर रात तक आयकर कार्यालय में लोगों द्वारा घोषित संपत्ति का आंकलन करते रहे।
- आयकर विभाग ने 1 जून से 30 सितम्बर 2016 तक यह योजना चलाई थी।
- प्रारंभिक तौर पर तो इसमें भाग लेने वालों की संख्या कम थी पर बाद में संख्या बढ़ गई।
- प्रधान आयकर आयुक्त केआर मीणा के अनुसार आय घोषणा योजना का अच्छा प्रतिफल मिला।