देश इस वर्ष अपने संविधान के लागू होने की 68वें वर्षगाँठ मना रहा है. जिसके तहत राजपथ पर देश की संस्कृति को दर्शाते कई रंग नज़र आये. जिसमे देश की विभिन्नता में भी एकता का रंग साफ़ देखने को मिला. जिसके बाद अब देश की सीमा यानी वागाह बॉर्डर व बांग्लादेश बॉर्डर पर भारतीय सेनाओं द्वारा सीमा पार मिठाई बांटी गयी, साथ ही देशों के बीच शांति बनाए रखने की अपील की गयी.
आज देश के संविधान की रखी गयी थी नीव :
- इस वर्ष भारत अपना 68वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है.
- वर्ष 1950 में इसी दिन देश ने अपने संविधान को अपनाया था.
- जिस कारण इस दिन को इतने उत्साह के साथ मनाया जाता है.
- हर साल की तरह इस साल भी इस दिन को एक उत्सव की तरह मनाया गया है.
- जिसमे देश के हर प्रदेश की संस्कृति को दर्शाया गया है
- यही नही इस साल देश के NSG कामंडोस के दस्ते ने भी पहली राजपथ पर मार्च किया.
- आपको बता दें इस वर्ष आबू धाबी के युवराज मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में शामिल हुए हैं.
- जिसके बाद देश की सीमाओं पर सेना द्वारा सीमा पार मिठाइयां बाँटी गयी.
- देश के वागाह बॉर्डर व बांग्लादेश बॉर्डर पर सेना द्वारा मिठाइयां बाँट शांति का संदेश दिया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें