भारतवर्ष आज अपने संविधान के गठन की 68वीं वर्षगाँठ मना रहा है. ऐसे में इस अवसर में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है. जिसके बाद दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने भी इसमें भाग़ लिया है. जिसके तहत गूगल ने अपने डूडल में भारत का राजपथ सजाया है.
डूडल पर राजपथ की अर्द्ध चंद्राकार तस्वीर :
- दुनिया के सबसे मशहूर सर्च इंजन गूगल ने भारत के गणतंत्र दिवस के सम्मान प्रदर्शित किया है
- जिसके तहत उसने अपना डूडल भारतीय तिरंगे के तीन रंगों से सजाया है.
- भारत आज अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
- इस मौके पर गूगल ने अपने डूडल पर राजपथ की अर्द्ध चंद्राकार तस्वीर सजाई है.
- जिसके तहत प्रतीक चिन्हों के माध्यम से राजपथ पर झांकियों व उनका लुत्फ ले रहे दर्शकों को दिखाने की कोशिश की है.
- आपको बता दें कि वर्ष 1950 में आज ही के दिन भारत सरकार अधिनियम (1935) के स्थान पर हमारा संविधान लागू हुआ था.
- इस खुशी में राजपथ पर सेना के शक्ति प्रदर्शन व सुंदर झांकियों की प्रस्तुति के द्वारा यह दिन मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें : गणतन्त्र दिवस-दिल्ली के राजपथ पर हुआ ध्वजारोहण,भारत के तमाम राजनेता मौजूद!