भारत के 68वें गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर भव्य परेड में प्रतिष्ठित आतंकवाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के दस्ते ने पहली बार हिस्सा लिया. जिसके बाद उनके द्वारा राजपथ पर की गयी मार्च ने सभी को प्रभावित किया.
140 जवानों के दस्ते ने किया मार्च :
- भारत इस वर्ष अपना 68वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है
- इस मौके पर सेना द्वारा कई तरह के प्रदर्शन किये गए हैं
- परंतु इस बार NSG द्वारा पहली बार की गयी परेड ने सभी को प्रभावित किया है
- परेड के दौरान NSG कामांडोस ने काली पोशाक पहनी थी
- साथ ही वे एमपी.5 विशेष असाल्ट राइफल से लैस थे
- बता दें कि एनएसजी के 140 जवानों के दस्ते ने राजपथ पर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया.
- गौरतलब है कि इन कमांडो ने गीतकार जावेद अख्तर के लिखे गीत पर मार्च पास्ट किया.
- जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने कमांडो का तालियां बजाकर अभिनंदन किया.
- एनएसजी के मार्च पास्ट में अपहरण की रोकथाम के लिए विशेष रूप से तैयार किये गए वाहन,
- साथ ही अपहरण रोधी अभियान में उपयोग की जाने वाली दो जिप्सियों का प्रदर्शन किया गया.
- उल्लेखनीय है कि एनएसजी का गठन 1984 में किया गया था,
- जिसमें भारतीय सेना के साथ विभिन्न अर्धसैनिक बलों के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों व जवानों को लिया जाता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें