68वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने राजपथ पर ध्वजारोहण किया.जिसके बाद सैन्य प्रदर्शन और परेड का आगाज़ हुआ.राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने सेना के हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाज़ा.उनकी पत्नी ने ये आवर्ड ग्रहण किया.सेना के तमाम अर्धसैनिक बल राजपथ पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

विंग कमांडर रमेश कुमार दूबे के नेतृत्व में परेड की शुरुआत

  • एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने आकाश से पुष्पवर्षा की.चारों हेलिकॉप्टर तिरंगें से सजे नजर आये.
  • राजपथ पर 17 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकी की प्रदर्शनी हो रही है.
  • परेड में संयुक्त अरब अमीरात के 144 जवानों का दस्ता पहली बार परेड करता नजर आएगा.
  • अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस बार के गणतन्त्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं.
  • परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज नरवाने और उनके नायब मेजर जनरल राजेश सहाय
  • ने भारत के राष्ट्रपति को सलामी परेड दी.
  • परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित सैनिक भी इस परेड का हिस्सा  होंगें.

100 एनएसजी कमांडो का दस्ता पहली बार होगा शामिल

  • इस बार की गणतन्त्र दिवस में 100 एनएसजी कमांडो का दस्ता पहली बार
  • इस परेड का हिस्सा बनेगा.पठानकोट के आतंकी हमले में इस दस्ते ने पराक्रम
  • का अभिनय किया था.सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवानों को सम्मानित किया जायेगा.
  • शौर्य चक्र और वीर चक्र से नवाज़े जायेंगें सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवान.
  • भारत में निर्मित  हल्का लड़ाकू विमान तेजस आसमान में करतब  करता नजर आएगा.
  • भारत के  तोप धनुष को भी इस गणतन्त्र दिवस में प्रदर्शित किया जाएगा.

टी-90 टैंक, आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल भी राजपथ पर आएगी नजर

  • अर्धसैनिक बलों का मार्चिंग दस्ता ऊँठ पर सवार अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करते नजर आयेंगें.
  • 25 राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार पाने वाले बच्चे कार पर सवार सबको प्रेरित करते नजर आयेंगें.
  • सेना की मोटरसाइकिल टीम हर साल की तरह अनूखे करतब दिखायेगी.
  • एमआई-35 हेलिकॉप्टरों, स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस, जगुआर और सुखोई
  • इस परेड का मुख्य आकर्षण रहेंगें.असमान में शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम सबसे अंत में होगा.
  • सेना अपने टैंक टी-90 ,इन्फैन्ट्री कॉम्बैट व्हीकल , ब्रह्मोस मिसाइल,
  • हथियार का स्थान बताने वाले रडार स्वाति, ढुलाई करने वाले उपग्रह टर्मिनल और
  • आकाश हथियार प्रणाली की भी प्रदर्शनी होगी.
  • गणतन्त्र दिवस परेड में  मेकैनाइज्ड इन्फैन्ट्री रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट,
  • गोरखा ट्रेनिंग सेंटर ,पंजाब रेजीमेंटल सेंटर, सिख रेजीमेंटल सेंटर, मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप,
  • इन्फैन्ट्री, बटालियन सिख लाइट इन्फैन्ट्री अपने बैंड के साथ परेड करती नजर आएगी.
  • रक्षा अनुसंधान विकास संगठन अपने आधुनिक हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन करेगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें