8 सिमी आतंकी हेड कांस्टेबल को मारकर फरार हो गए थे. पुलिस को इनको ढूंढ रही थी. फरार आतंकियों के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें इंतखेड़ी गांव के पास घेर लिया गया. वहां हुई मुठभेड़ में इन 8 आतंकियों की मौत हो गई.
ड्यूटी पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल को मारकर ये आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए. मारे गए हेड कॉन्स्टेबल का नाम रमाशंकर है. आतंकियों ने एक गॉर्ड को भी घायल कर दिया है.
चादरों की रस्सी बनाकर भागने में हुए कामयाब:
- इन आतंकियों ने जेल में मिली चादरों की रस्सी बनाई।
- उस रस्सी के सहारे वे दीवार फांद गए और फरार हो गए।
- पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
- आतंकियों की तलाश जारी है।
और पढ़ें: उत्तर भारत में आज चलेगी ‘जहरीली हवा’
ये हैं भागने वाले आतंकी:
भागने वाले आतंकी 8 आतंकी अकील खिलजी, जाकिर, महबूब, अमजद शेख मुजीब, खालिद, मजीद, और सलिख हैं.
- भागने वालों में कुछ आतंकी वे भी हैं जो 2013 में खंडवा जेल से भागे थे.
- ये घटना रात करीब 3 बजे हुई.
- भागने की कोशिश में आतंकियों ने हेड कॉन्टेबल को मार दिया।
- एक गॉर्ड भी उन्हें रोकने दौरान घायल हो गया.
- इन आतंकियों पर देशद्रोह और अन्य कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं।
- सुरक्षा एजेंसियां भी इन आतंकियों की तलाशी में जुट गई है.
गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे राज्य की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ये घटना हुई है। जेल प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए जेल के 5 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की है और जाँच के आदेश दिए हैं.