बीते साल 8 नवंबर 2016 को हुए नोटबंदी के बाद देश में इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि नोटबंदी के बाद देश में आयकर भरने वालों की संख्या में 91 लाख की बढ़ोतरी की हुई है।
यह भी पढ़ें… नोटबंदी की तरह बिना तैयारी के लागू किया जा रहा जीएसटी: राहुल गांधी
यह संख्या 6.25 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद :
- बीते वित्त वर्ष 2016-17 में कर देने वालों की संख्या करीब 5.7 करोड़ थी।
- चालू वित्त वर्ष (2017-18) की शुरुआत में टैक्स देने वालों की संख्या 6.25 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
- एक अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष यानी 2017-18 के अंत में कर देने वालों की संख्या 7 करोड़ के पार जा सकती है।
यह भी पढ़ें… एक ही पैन कार्ड से कई बैंक खाते खुलवाने वालों पर इनकम टैक्स का कड़ा शिकंजा!
सरकार ने नोटबंदी के बाद जताई थी संख्या बढ़ने की उम्मीद :
- आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से इस बात की उम्मीद जताई गयी थी।
- अब जीएसटी लागू होने के बाद भी सरकार ऐसी उम्मीद कर रही है कि इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ेगी।
- सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को ऐतिहासिक कदम बताया है।
यह भी पढ़ें… इनकम टैक्स ने यूपी में कई IAS, PCS के घरों पर मारे छापे.