देश में राष्ट्रगान को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन दिनों नियम लागू किये गए हैं. जिसके तहत अब सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलाया जाता है, जिसमे वहां मौजूद सभी दर्शकों को खड़ा होकर देश को सम्मान देना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके बाद अब इस मुहिम की लहर सी चल पड़ी है. जहाँ एक ओर सिनेमाघरों में यह अनिवार्य है, वहीँ अब उद्योग जगत में भी अब इसे पूर्ण सम्मान के साथ बजाया जा रहा है.
एसोचैम के वार्षिक सम्मलेन में बजा राष्ट्रगान :
- बीते दिन एसोचैम का 96वाँ वार्षिक सम्मलेन हुआ था.
- जिसमे वित्तमंत्री अरुण जेटली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
- बता दें कि इस सम्मलेन में कुछ ऐसा ख़ास हुआ, जिसे देखकर लगता है राष्ट्रगान की लहर चल रही है.
- आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान बजाया गया.
- जिस पर यहाँ मौजूद सभी व्यापारी जन सम्मान में खड़े हुए व पूरे सम्मान के साथ इसे गाया भी गया.
- जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब देश में राष्ट्रगान ने धूम मचा दी है.
- आपको बता दें कि यह सिलसिला सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद से शुरू हुआ है.
- जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया था कि सिनेमाघरों में किसी भी शो की शरुआत में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है.
- साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि इसके बजने पर वहां मौजूद सभी दर्शकों को खड़ा होना भी अनिवार्य है.
- जिसके तहत राष्ट्रगान बजने पर ना खड़े होने वाले व्यक्तियों को सज़ा देने के भी आदेश जारी किया गया हैं.
- जिसके बाद अब माना जा रहा है कि ना केवल सिनेमाघरों में,
- बल्कि देश के विभिन्न कार्यों की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान बजा कर देश के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें