भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.
शूरवीर महाराणा प्रताप का आज के दिन हुआ था जन्म :
- भारतवर्ष वैसे तो हमेशा से ही शूरवीरों की प्रेरणादायी गाथाओं के लिए जाना जाता है.
- हमारे देश में बहुत से सपूत पैदा हुए हैं जिनकी गाता सुन हमें गौरव होता है.
- परंतु इन सब में महाराणा प्रताप कुछ भिन्न हैं वे न केवल एक शूरवीर थे,
- वे एक ऐसे चरित्र थे जिन्हें इतिहास में जगह नहीं दी गयी बल्कि इन्ही के कारण आज देश का इतिहास बना है.
- आपको बता दें कि ऐसे शूरवीर का आज ही के दिन सं 1540 में जन्म हुआ था.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1866 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्णा गोखले का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था.
- 1933 में आज ही के दिन गांधी जी ने छह सप्ताह तक सविनय अवज्ञा आंदोलन के निलंबन की घोषणा की थी.
- साथ ही अंग्रेज़ी सरकार को अपने अध्यादेश वापस लेने के लिए कहा था.
- 1992 में आज ही के दिन मधु सप्रे को मिस यूनिवर्स कांटेस्ट के अंतर्गत रनरउप घोषित किया गया था.
- 1997 में आज ही के दिन प्रसिद्ध चारा घोटाला मामले में एक आरोपी हरीश खंडेलवाल ने आत्मदाह कर लिया था.
- 1998 में आज ही के दिन प्रसिद्ध गायक तलत महमूद का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.