[nextpage title=”Open letter to Kejriwal” ]

हाल ही में प्राधानमंत्री मोदी द्वारा देश में नोट्बंदी का दौर चलाया गया है जिसके बाद जहाँ एक ओर उनके इस कदम की तारीफ हो रही है वही दूसरी ओर कुछ विपक्षी इस कदम का भरपूर विरोध कर रहे हैं

केजरीवाल पर साधा निशाना :

  • बताया जा रहा है कि गुजरात के एक CA ने मोदी विपक्षी अरविंद केजरीवाल को खुला पत्र लिखा है
  • इस पत्र में उन्होंने 2000 के नोट की विशेषता बताते हुए इसे कालेधन पर अंकुश माना है
  • मेहुल शाह के अनुसार लोगों को केजरीवाल सरकार से बहुत उम्मीदे थीं जो पूरी ना हो सकीं
  • इसके अलावा मेहुल ने लिखा कि देश के विकास के हित में लिए गये निर्णय का आप को समर्थन करना चाहिए
  • यही नहीं मेहुल ने केजरीवाल को लक्ष्य बनाते हुए 2000 के नोट की कई विशेषता बताई
  • यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कैसे यह नोट कालेधन का सफाया करता है

[/nextpage]

[nextpage title=”Open letter to Kejriwal2″ ]

कैसे 2000 का नोट कर सकता है कालेधन का सफाया :

  • मेहुल के अनुसार 1000 की जगह 2000 के नोट को निकालने का एक विशेष कारण था

परिद्र्य्श 1– मान लीजिये एक MR X हैं जिनके पास करीब 1,00,000 रूपये के 100, 1000 के नोट हैं जिनको वे 10 बराबर बंडलों में बाँट देते हैं. हर बंडल में करीब 10 नोट कालेधन वाले हैं.

पहला दिन- मान लीजिये पहले दिन की सुबह वे एक बंडल जमा करते हैं और शाम को दस, 1000 के नए नोट जिनकी कीमत करीब 10000 है निकल कर अपने घर में रखते हैं जिसके बाद असल खेल शुरू होता है

दूसरा दिन- इसी तरह दूसरे दिन भी वे दूसरा बंडल जमा करते हैं जिसे वे इनकम टैक्स विभाग को पहले दिन निकाले हुए पैसे के रूप में बताते हैं परंतु वे उनके अगले कालेधन का बंडल होता है और पिछले दिन निकला हुआ पैसा उनके घर में

यह प्रक्रिया करीब 10 दिन तक चलती है क्योकि एक हफ्ते में केवल 20000 जमा कराने की सीमा है जिसके बाद उनके पास केवल 10000 ही कालाधन बचता है जिसे वे जमा करा टैक्स देते हैं इस थ्योरी को पीक थ्योरी कहते हैं

[/nextpage]

[nextpage title=”Open letter to Kejriwal3″ ]

परिद्रश्य 2- वही दूसरी ओर अगर यही प्रक्रिया 2000 के नोट के साथ दोहराई जाती है तो यह तुरंत टैक्स विभाग कि नज़रों में आ जायेगी ऐसा इसलिए क्योकि MR X पहले दिन 1000 के 10 नोट जमा करेंगे और शाम को 5 नोट निकालेंगे वही दूसरे दिन जब वे अगला बंडल जमा करेंगे तो तुरंत पकड़े जायेगे क्योकि वह अब टैक्स विभाग को यह नही दिखा पायेंगे कि यह पहले दिन निकाले हुए नोट हैं

  • इसके अलावा मेहुल ने केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा कि आपने 2000 के नोट को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताया
  • क्योकि यह छोटा है कम जगह घेरता है जिसपर उन्होंने केजरीवाल से सवाल किये हैं
  • सवालों के अनुसार क्या आपने कभी किसी बाबू को रिश्वत से सिर्फ इसलिए मना करते सुना है कि उनके पास 1000 जैसे बड़े नोट रखने कि जहग नहीं है
  • या फिर किसी कंपनी के पास कालाधन मिलने का कारण सिर्फ जगह 1000 के नोटों का आकार व उनको रखने की कमी होना नहीं है
  • इसके साथ ही मेहुल ने केजरीवाल पर एक और निशाना साधा
  • मेहुल ने कहा कि आपने अपने विडियो में कहा कि ज़्यादातर कालाधन सोने में परिवर्तित कर दिया गया है
  • साथ सुनार निश्चिन्त हैं परंतु जहाँ तक मुझे याद है जब मोदी जी ने सुनारों व सोने पर एक्साइज बढाई थी
  • तो आपने ही सुनारों के प्रदर्शन का समर्थन किया था
  • इसका सीधा सा यह मतलब है कि अगर सरकार द्वारा कोई भी निति निकाली जाएगी तो आप सरकार उसका विरोध करेगे
  • इसके अलावा आपने अपने विडियो में कहा कि राशी जमा कराने पर 200 प्रतिशत पनेल्टी लगेगी
  • जबकि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अंतर्गत हमेशा गुप्त राशी पर टैक्स लगता है ना कि जमा करने वाली राशि पर
  • इसके साथ ही मेहुल ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि कृपया आप यह सन्देश राहुल तक पहुंचाए
  • क्योकि आप और वह हर बात पर एकमत होते हैं और आप दोनों के सवाल भी एक जैसे ही होते हैं

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें