प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 के बड़े नोटों को बंद कर देने के बाद से ही सभी राजनैतिक दल उनके विरोध में उतर आये है। हालांकि कुछ दलों का समर्थन भी पीएम के इस फैसले को मिल रहा है। अब किसानो के इस बड़े नेता ने भी नोटबंदी के फैसले पर अपना बड़ा बयान दिया है।
भाकियू ने किया पीएम का समर्थन :
- बड़े नोटों के बंद हो जाने के बाद से ही देश के सभी लोग परेशान है।
- केंद्र सरकार पर भी विपक्षी दल के नेता लगातार ज़ुबानी हमले कर रहे है।
- वे बार-बार कह रहे है कि पीएम मोदी के फैसले से देश का किसान बर्बाद हो गया है।
- मगर अब भारतीय किसान यूनीयन ने खुद सामने आकर किसानो का पक्ष रखा है।
- बीते दिन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रेस कांफ्रेंस में नोटबंदी को समर्थन देने का ऐलान किया।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसानो पर इसका बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ा है।
यह भी पढ़े : NBRI में चंदन के पेड़ों की चोरी, जांच कमेटी के निशाने पर सुरक्षा एजेंसी!
- भारत में बड़े नोट सिर्फ बदले है, बंद नहीं हुए जो समस्या हो।
- हां अगर यह बैंक और एटीएम के सामने लगी लाइन ख़त्म हो जाए तो सभी को रहत मिल जाएगी।
- 18 नवम्बर को केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियो के साथ भाकियू की एक बैठक है।
- इस बैठक में सरकार को जो भी अन्य समस्याएँ है, उसके बारे में उन्हें बताया जाएगा।
- हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानो की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द सुलझाएगी।
यह भी पढ़े : PM मोदी के सपोर्ट में उतरीं लड़कियां, बिस्किट पानी बांटकर दिए यह टिप्स!